You are currently viewing 10 WhatsApp Tips And Tricks 2024 l व्हाट्सएप का यह फीचर्स जो शायद आप नहीं जानते

10 WhatsApp Tips And Tricks 2024 l व्हाट्सएप का यह फीचर्स जो शायद आप नहीं जानते

इस पोस्ट में WhatsApp से जुड़ी बहुत ही इंपॉर्टेंट टिप्स के बारे में जानेंगे l

व्हाट्सएप दुनिया का एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है,  लेकिन हो सकता है कि इसकी सारे फीचर्स आपको  पता ना हो l

व्हाट्सएप हमेशा नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है जो इसे और भी उपयोगी बनाते हैं। हालांकि, इतने सारे फीचर्स होने के कारण, आप कई सुविधाओं के बारे में नहीं जानते होंगे।

 

10 WhatsApp Tips And Tricks 2024 

कुछ फीचर्स हैं जो उतने प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप व्हाट्सएप के ग्रुप में किसी को निजी तौर पर जवाब दे सकते हैं, जो कि एक बेहतरीन सुविधा है। जब आप इसे जानेंगे, तो आपको अचरज होगा कि आप अब तक इसके बिना कैसे काम कर रहे थे। लेकिन यह सामान्य बात है कि कई बेहतरीन व्हाट्सएप सुविधाओं के बारे में लोगों को पता नहीं चलता।

इस पोस्ट में  व्हाट्सएप के कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानेंगे जो बहुत ही उपयोगी हैंl

 अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं। इन सभी टिप्स को जानने से आपके व्हाट्सएप का उपयोग और भी सहज और सुविधाजनक हो सकता है।

1. व्हाट्सएप मैसेज को संपादित करें – Edit whatsapp message

 

व्हाट्सएप ने मई 2023 में एक नई सुविधा शुरू की है जिससे आप भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर बदल सकते हैं। मैसेज भेजने के 15 मिनट के बाद, आप उस मैसेज में कोई और बदलाव नहीं कर सकते। जिस मैसेज को आप बदलना चाहते हैं, उसे कुछ समय तक दबाकर रखें  और “संपादित करें” / Edit  का विकल्प चुनेl इसके बाद जो आप नया मैसेज लिखना चाहते हैं लिख कर send कर सकते है l

2. किसी को अपना स्थान कैसे भेजें – How to send your Location to someone

व्हाट्सएप पर आप अपने लाइव स्थान को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।  मान लिजिए आपसे कोई मिलना चाहता है और उसे आपकी पता मालुम नही है तो आप उसे अपनी लोकेशन भेज सकते है l आप तय कर सकते हैं कि वो व्यक्ति आपका Location 15 मिनट, एक घंटा, या आठ घंटे के लिए देख सके l

चैट में, iPhone पर + (प्लस) आइकन या एंड्रॉइड पर पेपरक्लिप आइकन पर टैप करें। इसके बाद लोकेशन चुने और लाइव स्थान साझा करें” पर टैप करें।

आप अपनी सेटिंग्स को “सेटिंग्स > खाता > गोपनीयता > लाइव स्थान” में जाकर देख सकते हैं कि आप अपना लाइव स्थान किसके साथ साझा कर रहे हैं।

3. अपनी सभी चैट खोजें – Search all your chats

 

Whatsapp tips

अपने कभी भी किसी से चैट की है और वह चैट आपके लिए काफी इंपोर्टेंट था लेकिन आपको याद नहीं है की किस से चैट की थीं तो आप उस चैट को सर्च कर सकते है l

अपनी चैट सूची में, iOS पर खोज फ़ील्ड या Android पर खोज आइकन पर टैप करें।

वह शब्द दर्ज करें जिसे आप खोजना चाहते हैं।आपको संदेशों की एक सूची दिखाई देगी जिसमें खोज शब्द उल्टे दिनांक क्रम में होगा।

परिणाम पर टैप करने से आप चैट के भीतर उस संदेश पर पहुंच जाएंगे।

4. अपना इंटरनेट डेटा कैसे बचाएं – How to save your internet data

अगर आपके पास सीमित डेटा है, तो आप चाहेंगे कि व्हाट्सएप आपका पूरा डेटा न खा जाए। आप सेटिंग्स में जाकर यह तय कर सकते हैं कि मीडिया केवल वाई-फाई पर ही डाउनलोड हो। या ऑटो डाऊनलोड ना हो l

 

WhatsApp को खोले और “सेटिंग्स” पर टैप करें। इसके बाद Storage And Data पर टैप करें।

“मीडिया ऑटो-डाउनलोड” के अंतर्गत सभी विकल्पों को अनटीक करें l इस Settings से आपकी मोबाइल डेटा की खपत कम होगी।

5. अपनी व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल फोटो को प्राइवेट बनाएं – Make your WhatsApp profile photo private 

 

 

अपनी व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल फोटो को प्राइवेट बनाएं lआप चाहते हैं कि आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को कोई ना देख पाए तो आप उसे प्राइवेट रखते हैं। ताकि किसी को आपकी पुरानी तस्वीरें न दिखेंl

इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद  Pravacy पर टैप करें। वाहा। प्रोफ़ाइल फ़ोटो का आप्शन मिलेगा उस पर क्लीक करेंl इसके बाद Nobody / कोइ नहीं पर click कर दे l अब कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो को नहीं देख सकेगा l

6. व्हाट्सएप ग्रुप्स को म्यूट कैसे करें – how to mute whatsapp group

जब व्हाट्सएप ग्रुप्स में 50 से ज्यादा लोग होते हैं, तो चैट बहुत व्यस्त हो सकती है। लगातार आ रहे संदेशों से परेशान होने से बचने के लिए, आप खास ग्रुप्स को म्यूट कर सकते हैं।

कैसे करें:?

  1. उस ग्रुप चैट पर टैप करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।
  2. ग्रुप का नाम टैप करें ताकि ग्रुप जानकारी खुल सके।
  3. यहां आपको चैट को 8 घंटे, 1 सप्ताह, या 1 साल के लिए म्यूट करने का विकल्प मिलेगा।

अगर आप लंबे समय के लिए म्यूट करना चुनते हैं, तो आप चाहें तो ग्रुप से Left भी हो सकते है l

7. व्हाट्सएप चैट के शॉर्टकट कैसे बनाए – How to create WhatsApp chat shortcuts

 

Skb Online Wala

अगर आप एंड्रॉइड पर हैं और कुछ चैट्स के साथ लगातार जुड़े रहना चाहते हैं, तो आप उनके शॉर्टकट अपने होमस्क्रीन पर डाल सकते हैं। यह खासकर तब मददगार होता है जब आप अक्सर कुछ खास लोगों से बात करते हैं।

जिसे आप Shotcut बनाना चाहते है (चाहे ग्रुप हो या व्यक्तिगत) उस पर लंबे समय तक टैप करें। इसके बाद menu विकल्प में से Add Chat Shortcut पर click करें l

आपकी चुनी हुई चैट अब आपके होमस्क्रीन पर एक शॉर्टकट के रूप में दिखेगी, जिसमें व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो भी होगी। अब आप सीधे होमस्क्रीन से उस चैट को जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं।

8. व्हाट्सएप पर आखिरी बार देखा’ फीचर कैसे बंद करें – How to turn off Last Seen feature on WhatsApp 

अगर आप नहीं चाहते कि लोग देखें कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे, तो आप व्हाट्सएप के  Last Seen Features को बंद कर सकते हैं। इससे आप बिना किसी दबाव के संदेशों को जवाब दे सकते हैं l और किसी को मालूम भी नहीं होगी कि आप आखरी बार कब whatsapp पर online थे l

  • सेटिंग्स में जाएं।
  • Privacy पर टैप करें।
  • Last Seen And Online पर टैप करें।

आप यहां कोई नहीं / Nobody  चुन सकते हैं ताकि आपकी गतिविधि किसी को भी न दिखे, या मेरे संपर्क चुन सकते हैं ताकि केवल आपके संपर्क ही देख सकें कि आप कब ऑनलाइन थे।

अब आप अपनी सुविधा से चैट्स को मैनेज कर सकते हैं, बिना किसी को यह जानने के लिए कि आपने आखिरी बार कब व्हाट्सएप चेक किया।

9. व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप्स और संपर्कों के लिए कस्टम नोटिफिकेशन सेट करें l

सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स एक जैसे नहीं होते—कुछ बहुत सक्रिय होते हैं और कुछ कम। आप अपने फोन को बार-बार चेक करने से बचने के लिए अलग-अलग ग्रुप्स और संपर्कों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं। इससे आप बिना फोन उठाए जान सकते हैं कि कौन सा ग्रुप या संपर्क आपको मैसेज भेज रहा है।

इसके लिए Group खोले

ग्रुप जानकारी / Group Info पर टैप करें। इसके बाद Notification पर टैप करें। इसके बाद Notificationtone का एक option मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद टोन सेट कर सकते हैं l

आप यह प्रक्रिया व्यक्तिगत चैट्स के लिए भी कर सकते हैं। बस याद रखें कि आपने कौन से टोन किस चैट के लिए सेट किए हैं, ताकि आप सही अलर्ट से समझ सकें कि कौन सा ग्रुप या संपर्क मैसेज भेज रहा है।

Read AlsoHow To Increase Instagram Followers 2024 ll इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का 7 बेहतरीन तरीके

10. व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप कैसे लेंHow to backup WhatsApp chats

कई बार ऐसा होता है कि आप की चैटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है और आप उसे खोना नहीं चाहते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप आपके चैट्स को क्लाउड में सुरक्षित करता है, जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है।

कैसे करें ?

  • सेटिंग्स में जाएं।
  • चैट और कॉल पर टैप करें।
  • चैट बैकअप पर टैप करें।
  • यहाँ आप Google ड्राइव पर स्वचालित बैकअप सेट कर सकते हैं। जब आप व्हाट्सएप को नए डिवाइस पर इंस्टॉल करेंगे, तो सेटअप स्क्रीन पर Google ड्राइव बैकअप का विकल्प चुने और आपके संदेश क्लाउड से आपके डिवाइस में आ जाएंगे।

तो दोस्तों यह था व्हाट्सएप की कुछ Important Tips ये जानकारी आपकों कैसी लगी या इस पोस्ट से related कोई Confusion है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं l

Shashi

Hey, I am Shashi, an engineer by profession and a Blogger by Passion, and the Founder of Skb Online Wala, Bloggingos works as an operating system for bloggers to explore Technology, Online Earning, Mobile Tricks and Affiliate marketing tips

This Post Has One Comment

  1. Soni

    Nice

Leave a Reply