Covered Content
- Instagram Followers Increase With 7 Easy Steps
- 1. अपने इंस्टाग्राम बायो को ऑप्टिमाइज़ करें
- 2. पोस्ट डालते समय ऑल्ट टेक्स्ट फीचर को इस्तेमाल करें
- 3. अपने इंस्टाग्राम हैंडल को अन्य सोशल मीडया प्लेटफार्म पर क्रॉस प्रमोट करें l
- 4. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय
- 5.आकर्षक कैप्शन लिखें
- 6. पोस्ट मे हैशटैग ज्यादा डालें
- 7. आपको अपने लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स पर ध्यान देना है
- Instagram Followers Increase With 7 Easy Steps
आज के युवाओं सोशल मीडिया में काफी रुचि रख रहे हैं l शायद ही कोई ऐसा युवा होगा जिसका Instagram पर अकाउंट नहीं है। हर लोग यही चाहता है की सोशल मीडिया पर हमारे Followers ज्यादा हो l साथ ही साथ हमारे पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा Likes & Comments हो l
कई लोग तो पैसे देकर भी अपने फॉलोवर्स को बढ़ा लेते हैं। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं वो भी बिना पैसे दिए तो, इस पोस्ट को पूरा पढ़ें l
क्योंकि इस पोस्ट मे हम आपको Genuine और लीगल तरीका बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम पर Followers को काफी हद तक बढ़ा सकते है l
आपके लिए आज हम इस लेख मे Instagram के फॉलोवर्स को बढ़ाने के 7 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Instagram Followers Increase With 7 Easy Steps
1. अपने इंस्टाग्राम बायो को ऑप्टिमाइज़ करें
आप को यह तो पता है की जैसे ही कोई आपके अकाउंट को खोलता है तो सबसे पहले उसकी नजर आपके बायो पर जाती है। ऐसे मे बेहतर है की आप अपनी Post और Stories से पहले आपको अपने बायो पर काम करने की जरूरत है।
इंस्टाग्राम बायोज़ के पीछे का विज्ञान उन्हें स्पष्ट, रचनात्मक और संपूर्ण बनाना है। इसे पढ़ने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत पता चल जाना चाहिए कि आप क्या करती है, यह उनकी कैसे मदद कर सकती है, और वे कहां से अधिक सीख सकते हैं।
अपने बायो मे खुद से जुड़ी बातो को बताइए ओर साथ ही उन्हे कहने के ढंग को आकर्षक और अलग बनाए। कई बार यूजर बायो के हिसाब से ही यह फैसला करते हैं की उन्हे आपका अकाउंट फॉलो करना चाहिए यह नहीं
2. पोस्ट डालते समय ऑल्ट टेक्स्ट फीचर को इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम के इस फीचर से आप अपनी पोस्ट पर ऑप्शनल टेक्स्ट जोड़ सकते हैं जो इंस्टाग्राम के ऐल्गोरिदम को समझने में मदद करता है कि आपका पोस्ट किस चीज के बारे में है। इस फीचर से ज्यादातर लोग अनजान होते हैं। इसे ऑन करने के लिए आपको इंस्टाग्राम के अड्वान्स्ड सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा।
3. अपने इंस्टाग्राम हैंडल को अन्य सोशल मीडया प्लेटफार्म पर क्रॉस प्रमोट करें l
अगर आप इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे सोशल मीडिया पर हैं जैसे की फेसबुक, ट्विटर युटुब तो वहां पर भी आप अपने टेलीग्राम हैंडल को प्रमोट कर सकते हैं l
वहां पर भी प्रोफाइल में लिंक जोड़ने का ऑप्शन होता है तो आप अपना इंस्टाग्राम हैंडल का लिंक
प्रोफाइल में ऐड कर सकते हैं जिसकी सहायता से आपके फ्लावर्स डायरेक्टली इंस्टाग्राम पर आ सकते हैं l
4. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय
वैसे तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का कोई निर्धारित समय नहीं है , लेकिन जब लेकिन जब आपके फॉलोवर्स ऑनलाइन हो तब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें आपके लिए सबसे बेहतर समय यही होगा l
अब आपको कैसे पता चलेगा कि हमारे फॉलोअर्स कब ऑनलाइन होते हैं l
आपके फ्लावर्स किस समय में ऑनलाइन होते हैं इसको पता करने के लिए इंस्टाग्राम आपको अपने इनसाइट्स के माध्यम से चार सरल चरणों में बताता हैl
ऐप के भीतर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और अपनी स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर हैमबर्गर मेनू (तीन क्षैतिज रेखाएं) पर क्लिक करें। ‘अंतर्दृष्टि’ पर टैप करें। वहां से, ‘कुल फॉलोअर्स’ पर क्लिक करें इस पृष्ठ के नीचे स्क्रॉल करें और ‘सर्वाधिक सक्रिय समय’ देखें। आप सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए घंटों के बीच टॉगल कर सकेंगे या विशिष्ट दिनों को देख सकेंगे।
5.आकर्षक कैप्शन लिखें
जितनी जरूरी आपकी पोस्ट है उतना ही जरूरी पोस्ट के साथ का कैप्शन भी है। आपको अपने कैप्शन को आकर्षक रखने की जरूरत है क्योंकि कैप्शन की वजह से भी आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैंl
6. पोस्ट मे हैशटैग ज्यादा डालें
टैग्स आज कल इंस्टाग्राम पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अगर आप अपनी पोस्ट को अपडेट करने से पहले उसमे कैप्शन के बाद हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हैं तो उस हैशटैग के trainding पोस्ट्स में आपकी पोस्ट आ सकती है जिससे आपके अकाउंट को काफी बढ़ावा मिलेगा।
7. आपको अपने लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स पर ध्यान देना है
अगर आपका अकाउंट एक क्रीएटर का अकाउंट है तो आपको एंगेजमेंट को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। एक प्रोफेशनल डैशबोर्ड के जरिए आप यह समझ सकते हैं कि आपके कंटेंट को कितने लोग देख रहे हैं और उन्हे सबसे ज्यादा क्या पसंद आ रहा है। इस तरह से अकाउंट को स्टडी करना एक बहुत जरूरी काम है।
साथ ही जो भी कमेंट आपके फॉलोवर्स का आ रहे हैं उनको Reply दें l
Pingback: 10 WhatsApp Tips And Tricks 2024 l व्हाट्सएप का यह फीचर्स जो शायद आप नहीं जानते – Skb Online Wala